लखीमपुरखीरी, अगस्त 30 -- हैदराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम कैथोला में पत्थरबाज़ी की घटनाएँ लगातार पांचवें दिन भी जारी रहीं। हालात इतने गंभीर हो चुके हैं कि ग्रामीण दहशत में जी रहे हैं। रात होते ही लोग अपने बच्चों और परिजनों को लेकर घरों से बाहर निकलने से कतराने लगे हैं। लगातार बिगड़ती स्थिति को देखते हुए सीओ रमेश कुमार तिवारी ने मामले को गंभीरता से लिया और थाना हैदराबाद पुलिस को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। सीओ ने साफ कहा कि यदि समय रहते कठोर कदम उठाए जाएँ तो हालात ठीक हो सकते हैं और ग्रामीणों में सुरक्षा का भरोसा पैदा किया जा सकता है। हैरानी की बात है कि सीओ के निर्देशों के बावजूद थाना हैदराबाद पुलिस पूरी तरह निष्क्रिय है। न तो कोई ठोस कार्रवाई की गई और न ही पत्थरबाज़ों पर शिकंजा कसने की कोशिश। पुलिस की यह लापरवाही ही उपद्रवियों का हौसला...