खगडि़या, दिसम्बर 26 -- चौथम। एक प्रतिनिधि चौथम प्रखंड अंतर्गत नवटोलिया में शुक्रवार से टी-ट्वेंटी अंतरजिला क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत हुई। उद्घाटन मैच में कैथी की टीम ने सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर की टीम को चार विकेट से हरा दिया। इससे पहले टूर्नामेंट का उद्घाटन चौथम प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि चंदन सिंह द्वारा किया गया। इधर मैच में सिमरीबख्तियारपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैथी की टीम ने 15 ओवर 5 गेंद में छह विकेट खोकर 119 रन बनाकर मैच को जीत लिया। मेन ऑफ दी मैच कैथी टीम के अंकित कुमार रहे। अंकित ने 30 बॉल में 43 रनों की पारी खेली। मैच में एम्पायर की भूमिका में प्रवीण कुमार और बालाजी थी। स्कोरर के रूप में आदित्य कुमार और आशीष थे। जबकि कॉमेंट...