लोहरदगा, नवम्बर 17 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा शहर के ब्लॉक मोड़ के समीप एलआईसी ऑफिस के पास कैथिज क्रिएटिव सेंटर डिजिटल स्टूडियो का शुभारंभ सोमवार को किया गया। इसकी शुरुआत मुख्य अतिथि मनीष कुमार, दीपक कुमार, नूतन कच्छप, सुमति उरांव, पूर्व पार्षद प्रतीक मोनी, समाजसेवी रुस्तम अंसारी, स्टूडियो के प्रोपराइटर लीलावती साहू द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। लीलावती साहू ने बताया कि वर्ष 2003 से संचालित यह स्टूडियो जिले का पहला डिजिटल स्टूडियो था। यह पहले अप्पर बाजार राणा चौक में स्थापित था लेकिन अपरिहार्य कारणों से यह स्टूडियो ब्लॉक मोड़ के पास स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि जीवन में कई उतार-चढ़ाव होने के बाद स्टूडियो संचालक का काम किया गया। गंभीर बीमारी झेलने के बाद पुन अपने प्रतिष्ठान का संचालन करने में काफी हर्ष हो रहा है। प्रतिष्ठ...