रामगढ़, जून 26 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि कैथा रथ यात्रा के भव्य और ऐतिहासिक मेले के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शुक्रवार को यहां विशाल मेला लगेगा। जिसमें हजारों श्रद्धालु और गणमान्य व्यक्ति पूजा-अर्चना के लिए आएंगे। श्री जगन्नाथ स्वामी मंदिर सेवा समिति ने आयोजन, सुरक्षा और सुविधा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। समिति की ओर से बताया गया कि इस अवसर पर कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगे। इसमें पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री, उत्पाद और मद्य निषेध मंत्री योगेन्द्र प्रसाद, हज़ारीबाग सांसद मनीष जायसवाल, गिरीडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, रामगढ़ विधायक ममता देवी और मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो के साथ-साथ जेएलकेएम सुप्रीमो और डुमरी विधायक टाइगर जयराम महतो प्रमुख हैं। इनके अलावा भी कई अन्य वीआईपी अतिथियों के आने का आमंत्रण समिति ने दिया है। आय...