रामगढ़, नवम्बर 23 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। कैथा महादेव मंडा क्षेत्र में रविवार को आस्था और आध्यात्मिक उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। कैथा महादेव मंडा मंदिर निर्माण समिति और स्थानीय ग्रामीणों की सहभागिता से बनारस से पधारे आचार्य के नेतृत्व में विधि-विधान के साथ शिवलिंग की स्थापना की गई। स्थापना पर्व के दौरान पूरे इलाके में मंत्रोच्चारण की गूंज, ढोल-नगाड़ों की धुन और जयकारों के बीच श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या उमड़ी। शिवलिंग की स्थापना को लेकर सुबह से ही भक्तों की भीड़ मंदिर परिसर में जुटने लगी। समिति के अध्यक्ष और रामगढ़ नगर परिषद के प्रमुख राजेश कुमार महतो ने बताया कि मंदिर का निर्माण कार्य लगभग अंतिम चरण में है। यह मंदिर उत्तराखंड के प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के प्रारूप पर तैयार किया जा रहा है, जिससे न केवल आध्यात्मिक पहचान मजबूत होगी, ...