रामगढ़, जनवरी 25 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। कैथा स्थित प्राचीन महादेव मंडा मंदिर प्रांगण में रविवार को ढलाई का कार्य संपन्न हुआ। इस अवसर पर मंदिर समिति के आह्वान पर ग्रामीण महिला-पुरुषों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर श्रमदान किया और कार्यक्रम को सफल बनाया। श्रद्धालुओं ने पूरी श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मंदिर प्रांगण के निर्माण कार्य में सहभागिता निभाई। उल्लेखनीय है कि कैथा स्थित महादेव मंडा मंदिर का जीर्णोद्धार बाबा केदारनाथ मंदिर के प्रारूप में किया जा रहा है, जिससे मंदिर को भव्य और आकर्षक स्वरूप मिल रहा है। निर्माण कार्य में ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी से क्षेत्र में आस्था और एकजुटता का अनूठा उदाहरण देखने को मिला। इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार महतो ने कहा कि ग्रामीणों, विशेषकर माता-बहनों ने अपनी गहरी आस्था और भक्ति का...