बांका, दिसम्बर 16 -- फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। मंगलवार को प्रखंड के कैथा गांव स्थित पंचायत सरकार भवन में प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सह पंचायत के मुखिया चंदन कुमार की अध्यक्षता में सब की योजना,सबका विकास यानी जीपीडीपी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पंचायत सचिव भुवन कुमार, पीआरएस मुकेश कुमार शर्मा, आवास सहायक मुकेश कुमार एवं विकास मित्र रवि कुमार ने वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए पंचायत के सभी वार्डो से लिए जाने वाली विकास योजनाओं को सूचीबद्ध किया। मौके पर मुखिया चंदन कुमार ने उपस्थित लोगों को सरकार के निर्देश की जानकारी देते हुए कहा कि ग्राम पंचायत विकास कार्यक्रम (जीपीडीपी) के तहत तैयार योजनाओं को ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड के बाद प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा। बैठक में स्वच्छता पर्यवेक्षक कुमार सानू ...