बांका, जुलाई 13 -- फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। प्रखंड के खेसर पंचायत से सटे कैथाटीकर एवं बरदिया के ग्रामीणों ने आगामी विधान सभा चुनाव में मतदान केंद्र नव सृजित प्राथमिक विद्यालय में करने के लिए प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि गांव के स्कूल में बूथ नहीं बनाए जाने से 7 किलोमीटर दूर अमहरा प्राथमिक विद्यालय बूथ संख्या 169 पर जाना पड़ता है। जबकि पंचायत चुनाव में बूथ गांव के ही विद्यालय में रहता है। जिससे वृद्ध एवं बुजुर्ग पुरुष एवं महिलाएं वोट देने से वंचित रह जाते हैं। ग्रामीण वृद्ध उगन मंडल, हरनी देवी, दुलारी देवी, शांति देवी, झकसी देवी, मणिलाल मंडल, लक्ष्मी देवी, सुलोचना देवी, विमला देवी, सिया देवी, रीता देवी, मेघनारायण मंडल, नरेश मंडल, रामविलास मंडल, राजेश मंडल, गुलाबी मंडल, महेश्वरी मंडल, वार्ड सदस्य रंजीत मंडल, मिथिलेश मंडल, सु...