मेरठ, अगस्त 30 -- मेरठ कचहरी में शुक्रवार शाम कातिलाना हमले के मुकदमे में वांटेड दो आरोपियों को पकड़ने आई हरियाणा के कैथल की एसडीयू यानी स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट पर हमला कर दिया गया। आरोपियों ने पुलिस टीम को बदमाश बता हल्ला मचा दिया, जिसके बाद अफरातफरी मच गई। आरोपियों के परिजनों और उनके अधिवक्ता की पुलिस से हाथापाई हो गई। पुलिसकर्मियों ने आई कार्ड दिखाए, बावजूद इसके आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा से छुड़ाने का प्रयास किया गया। हरियाणा पुलिस की स्कार्पियो पर पत्थर मारकर शीशा तोड़ दिया गया। सिविल लाइन पुलिस और सीओ मौके पर दौड़े। दो वांटेड आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। हमले की जानकारी पर कैथल से अधिकारियों की एक टीम को मेरठ भेजा गया है। कैथल के लालपुर गांव निवासी आदेश पाल ने एक साल पूर्व गांव की ही सिख समाज की युवती से प्रेम विवाह किया था। य...