छपरा, मार्च 9 -- मकेर । प्रखंड के कैतुका नंदन पैक्स अध्यक्ष के पद पर सुमित रंजन दूसरी बार जीत गये हैं। इस चुनाव में जहां सुमित रंजन को 1470 वोट मिले वहीं विपक्षी रामजन्म शर्मा को 50 वोट मिले। कुल 76 वोट अवैध पाये गए। सनद रहे कि कैतुका नंदन पैक्स में नामांकन व नाम वापसी के बाद भी चुनाव आयोग ने कैतुका नंदन पैक्स अध्यक्ष का चुनाव स्थगित कर दिया था। इसके कारण सात पैक्स का चुनाव तो हुआ लेकिन कैतुका नंदन पैक्स अध्यक्ष का चुनाव स्थगित हो गया था। अब निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आठ मार्च को चुनाव हुआ जिसमें अध्यक्ष के पद पर दूसरी बार सुमित रंजन की जीत हुई। मतगणना के बाद निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी रितिका सिन्हा ने सुमित रंजन को जीत का सार्टिफिकेट दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...