उन्नाव, अगस्त 8 -- नवाबगंज। एनसीसी पहले साल में कैडेटों का चयन शारीरिक दक्षता व लिखित परीक्षा के आधार पर किया गया। कमान अधिकारी लेफ्टीनेंट कर्नल विवेक पांडे के दिशा निर्देश में श्यामलाल इंटर कॉलेज नवाबगंज में एनसीसी प्रथम वर्ष सीनियर डिवीजन (एसडी) की भर्ती के लिए एनसीसी पोर्टल पर आन लाइन पंजीकरण कराया जाता है। भर्ती 57 यू पी बटालियन एनसीसी के सूबेदार मेजर नवीन चंद्र की देखरेख में पीआई स्टाफ द्वारा शुक्रवार को शारीरिक दक्षता, मेडिकल, दौड़ एवं लिखित परीक्षा कराई गई। सबसे पहले फिजिकल, मेडिकल सूबेदार कवींद्र चन्द्र तिवारी ने लिया। इस दौरान दौड़ का शुभारंभ नवाबगंज चेयरमैन दिलीप लश्करी व प्रवक्ता धर्मेश प्रताप सिंह ने झंडी दिखाकर किया। दौड़ में सफल होने वाले छात्रों की लिखित परीक्षा करवाई गई। बटालियन से लिखित परीक्षा के आधार पर चयनित कैडेटों की सू...