गोरखपुर, फरवरी 16 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को कुलपति प्रो. सुरिंदर सिंह ने सम्मानित किया। कुलपति ने कहा कि अपने अदम्य शौर्य और अनुशासन से महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कैडेट अपना उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय को गौरवान्वित कर रहे हैं। एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. संदीप कुमार श्रीवास्तव, कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव ने कहा कि एनसीसी, कैडेट्स को राष्ट्र सेवा के लिए संकल्पित करता है। मेडल्स जीवन के हर क्षेत्र में आपको नए चुनौतियों के लिए प्रेरित करते रहेंगे। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय 102 यूपी बटालियन यूनिट के एएनओ डॉ. संदीप कुमार श्रीवास्तव ने यूनिट का नेतृत्व किया। बताया कि गणतंत्र दिवस परेड में डेयर डेविल्स, गार्ड ऑफ आनर, युवा...