अलीगढ़, नवम्बर 9 -- कैडेट्स ने शिविर में लिया हथियार प्रशिक्षण हरदुआगंज, संवाददाता। कस्बा के अग्रसेन इंटर कॉलेज में 8 यू पी बटालियन अलीगढ़ द्वारा आयोजित संयुक्त वार्षिक शिविर (सीएटीसी -52) के 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में तीसरे दिन प्रातः काल दिन की शुरुआत जोशपूर्ण प्रशिक्षण के साथ हुई जिसने कैडेट्स के लिए ऊर्जा से भरपूर माहौल तैयार किया इसके बाद कैडेट्स ने व्यापक हथियार प्रशिक्षण में भाग लिया जिससे उन्हे सैन्य उपकरणों की समझ और उनके उपयोग में दक्षता हासिल हुई। इसके अलावा इस अवसर पर एनसीसी ग्रुप मुख्यालय अलीगढ़ के कमांडर ब्रिगेडियर राजेश गुप्ता ने कैम्प एरिया का निरीक्षण किया तथा फ्लैग एरिया, लाइन एरिया, सांस्कृतिक कार्यक्रम का जायजा लिया और ट्रैनिंग एरिया का भी निरीक्षण किया। इस दौरान शिविर कमांडेंट कर्नल आभास अवस्थी और डिप...