दुमका, अगस्त 25 -- 4 झारखंड गर्ल्स बटालियन, एनसीसी (हजारीबाग समूह) की कैडेट्स ने दुमका में आयोजित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत लघु शस्त्र फायरिंग में अपनी अद्वितीय दक्षता और प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया। यह विशेष अभ्यास न केवल कैडेट्स को हथियार संचालन और सटीक निशानेबाजी में दक्ष बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया, बल्कि इससे उनके आत्मविश्वास, अनुशासन और तत्परता को भी विकसित करने का अवसर मिला। कमान अधिकारी कर्नल अनिल कुमार ने अभ्यास के दौरान कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि निशानेबाजी केवल एक खेल या अभ्यास नहीं, बल्कि यह आत्म-अनुशासन, धैर्य और एकाग्रता का प्रतीक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...