नैनीताल, अगस्त 7 -- नैनीताल। 5 यूके नेवल एनसीसी यूनिट नैनीताल के सेलिंग अभियान (मेनू कैंप) जारी है। चौथे दिन गुरुवार को कैडेट्स ने 35 किमी की नौकायन यात्रा पूरी की। प्रशिक्षण सत्र के तहत कैडेट्स को सेलिंग के साथ बोट रिंगिंग और आपदा स्थितियों जैसे बाढ़ में बचाव से संबंधित जानकारियां दी। इसके अलावा एक दल को टिफिन टॉप ट्रैकिंग को भेजा। कैडेट्स ने 'पेड़ लगाओ, धरती बचाओ विषय पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। नाटक के पौधरोपण किया गया। कमान अधिकारी कैप्टन मृदुल शाह ने कहा कि प्रशिक्षण के साथ-साथ सामाजिक और पर्यावरणीय सहभागिता ही एक पूर्ण सैनिक और सजग नागरिक की पहचान है। यहां एक्स ओ लेफ्टिनेंट कमांडर अनिल मनहास, चीफ पैटी ऑफिसर विक्रांत सिंह, पैटी ऑफिसर रवि कुमार, लीडिंग कॉम्युनिकेशन सतीश शर्मा, पैटी ऑफिसर सनी कुमार रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...