मुरादाबाद, दिसम्बर 1 -- मुरादाबाद। 23 यूपी बटालियन एनसीसी और स्वास्थ्य विभाग की ओर से विश्व एड्स दिवस के अवसर पर रैली निकाली गई। इस रैली को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह एवं मेजर राजीव ढल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर 23 यूपी बटालियन एनसीसी की सब यूनिट महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट, केजीके इंटर कॉलेज व पारकर इंटर कॉलेज के कैडेट्स ने प्रतिभाग किया। इसके अलावा एनजीओ और अन्य स्वास्थ्य विभाग की टीमें साथ रहीं। एनसीसी कैडेट ने 'ठाना है एड्स मुक्त भारत बनाना है, एड्स का ज्ञान - बचाए जान' जैसे नारे लगाए। मेजर राजीव ढल ने कहा कि एड्स आज भी एक जानलेवा बीमारी बनी हुई है। इसके फैलने के कारण और इससे बचाव के तरीकों के बारे में एनसीसी कैडेट्स को जानकारी दी गई। इस मौके पर डॉ. नरेंद्र कुरैचया, विनीता पांडे, अनूप यादव, फै...