रुडकी, सितम्बर 16 -- मैथोडिस्ट गर्ल्स पीजी कॉलेज के परिसर में मंगलवार को एनसीसी कैडेट्स के रिक्त पदों के चयन के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें 50 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया। चयन प्रक्रिया में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं का मूल्यांकन निर्धारित शारीरिक मापदंड और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। महाविद्यालय की प्रबंधिका जे सिंह और प्राचार्या डॉ. अमिता श्रीवास्तव ने छात्राओं को शुभकामनाएं दी। उन्हें एनसीसी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। चयन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने में ट्रेनिंग अधीक्षक रवि कपूर का विशेष योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...