पटना, जुलाई 16 -- 1 बिहार गर्ल्स बटालियन एनसीसी पटना की ओर से आयोजित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (सीएटीसी-6) के 9वें दिन बुधवार को कैडेट्स के लिए साइबर सुरक्षा पर सामयिक सत्र का आयोजन किया गया। विशेषज्ञों ने साइबर सुरक्षा के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर कैडेटों को साइबर खतरों, ऑनलाइन धोखाधड़ी, डेटा गोपनीयता के खतरों के बारे में जागरूक किया गया और डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के सर्वोत्तम तरीकों के बारे में बताया गया। कैंप कमांडेंट कर्नल अभिजात कश्यप के नेतृत्व में यह हुआ। मौके पर 40 कैडेटों के एक समूह ने अत्यंत महत्वपूर्ण पुरातात्विक स्थल कुम्हरार पार्क के मनोरंजक-सह-ऐतिहासिक क्षेत्र भ्रमण में भी भाग लिया। प्राचीन खंडहरों, उत्खनन विवरणों और ऐतिहासिक आख्यानों के निर्देशित भ्रमण के माध्यम से, कैडेटों को भारत के गौरवशाली अतीत और पट...