मुजफ्फर नगर, मई 24 -- 82वीं यूपी एनसीसी बटालियन के प्रशिक्षण सत्र में शनिवार को कैडेट्स को दो सत्रों में प्रशिक्षण किया गया। इस दौरान फायरिंग और आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण किया गया। शनिवार को प्रथम सत्र की गतिविधियां में प्रातःकाल में कैडेट्स को फिजिकल प्रशिक्षण दिया गया। इसके बाद ड्रिल का अभ्यास कराया गया। चौधरी छोटूराम महाविद्यालय की फायरिंग रेंज पर कैडेट्स को निशानेबाजी का प्रशिक्षण दिया गया। कैडेट्स को मानचित्र सेट करने के तरीके बताए गए। मानचित्र अध्ययन एक महत्वपूर्ण विषय है। इसके बाद द्वितीय सत्र की गतिविधियां में कैडेट्स को आपदा प्रबंधन के बारे में बताया आपदा प्रबंधन एक महत्वपूर्ण प्रकिया है। जिसमें आपदाओं के प्रभावों को कम करने और उनके प्रबंधन के लिए विभिन्न कदम उठाए जाते हैं। आपदा प्रबंधन के मुख्य उद्देश्य तथा आपातकालीन स्थिति में ...