रुडकी, अगस्त 9 -- फोनिक्स विश्वविद्यालय में शनिवार को 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी के तत्वावधान में आयोजित प्री थल सेना शिविर के तीसरे दिन कैडेट्स को फायरिंग ऑब्सटेकल ट्रेनिंग का प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही ड्रिल, मैप रीडिंग, राइफल को खोलने एवं जोड़ना, फायरिंग के तरीके, हेल्थ एवं हाइजीन आदि की जानकारी भी कैडेट्स को दी गई। शिविर में कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल अमन कुमार सिंह ने कैडेट्स को अनुशासन की महत्ता और उसका जीवन में होने वाले उपयोग के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि अनुशासित जीवन ही सफलता की कुंजी है। कैंप कमांडेंट द्वारा फायरिंग रेंज पर फायरिंग कर रहे कैडेट्स का निरीक्षण एवं मार्गदर्शन किया। मौके पर डिप्टी कैंप कमांडेंट कैप्टन आलोक कण्डवाल, एकाउंट ऑफिसर संतोष कुमार भट्ट, कैम्प अदजुडेंट कैप्टन धर्म सिंह, कैंप क्वार्...