सहारनपुर, मई 28 -- गंगोह। एचआर इंटर कॉलेज में जारी 86 यूपी बटालियन एनसीसी के विशेष शिविर के सातवें दिन कैडेट्स को टीकाकरण, महिला सशक्तिकरण की विस्तृत जानकारी दी गई। विभिन्न कैडेट्स कंपनियों के मध्य ड्रिल कंपटीशन का आयोजन किया गया। यूनीसैफ जिला समन्वयक अमित शर्मा और सीएमओ कार्यालय से आईं पल्लवी सैनी ने सरकार द्वारा चलाई जा रही टीकाकरण की योजनाओं की जानकारी दी। यूपी पुलिस की इंस्पेक्टर वर्षा कुशवाह और इंस्पेक्टर खुशबू ने गर्ल कैडेट्स को महिला सशक्तिकरण की सरकारी योजनाओं और पुलिस के आपातकालीन हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। थर्ड ऑफिसर अमित कुमार ने फायरिंग का अभ्यास कराया। लेफ्टिनेंट सुबेग सिंह ने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट पर प्रकाश डाला। कैंप एडजूटेंट कैप्टन मेघेंद्र गॉड और कैप्टन गौरव मिश्रा ने भारतीय सेना के विभिन्न आयामों से परिचित कराया। कैप...