रुडकी, अगस्त 19 -- बीएसएम इंटर कॉलेज, रुड़की के एनसीसी कैडेट्स ने मंगलवार को पर्यावरण संरक्षण और बेहतर स्वास्थ्य का संदेश देते हुए साइकिल रैली निकाली। रैली विद्यालय प्रांगण से शुरू होकर गणेशपुर पुल गंगनहर से होते हुए सिविल लाइन, नेहरू स्टेडियम होते हुए वापस विद्यालय में संपन्न हुई। इससे पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य कैप्टन अजय कौशिक ने विद्यालय के वरिष्ठ स्कंध और कनिष्ठ स्कंध कैडेटों द्वारा आयोजित रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि कैडेटों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना चाहिए और नियमित रूप से व्यायाम करना चाहिए। साइकिल से प्रदूषण नहीं होता है इसलिए आसपास के सभी कार्य साइकिल से करने चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के कनिष्ठ स्कंध एनसीसी अधिकारी कमल मिश्रा ने एनसीसी कैडेट को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए प्र...