रुडकी, मई 29 -- डीजी एनसीसी और कमान अधिकारी 84 उत्तराखंड वाहिनी एनसीसी रुड़की के निर्देशानुसार 21 मई से 21 जून तक इंटरनेशनल योगा माह का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत गुरुवार को केएलडीएवी पीजी कॉलेज के एनसीसी कैडेटों ने योगा कर परिसर में पौधारोपण और साफ सफाई की। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. नवीन कुमार ने किया। कैडेट यशी ने योगा निर्देशक की भूमिका निभाई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एमपी सिंह ने कैडेटों को पौधारोपण, योगाभ्यास और साफ सफाई के बारे में बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...