समस्तीपुर, मई 24 -- पूसा, निज संवाददाता। पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय, बिरौली में 12 बिहार बटालियन के तत्वाधान में जारी 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के 8वें दिन शुक्रवार को एनसीसी कैडेटो ने यु़द्ध के दौरान एयर स्ट्राईक से बचाव के तौर-तरीको का मॉकड्रील किया। इस दौरान हवाई हमलों से आम लोगों व सेना के जवानो को होने वाले नुकसान व उसके बचाव के तकनीकी पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई। कैंप कमान्डेंट सीओ कर्नल रवीन्द्र रावत के मार्गदर्शन में एवं सुबेदार मेजर केबी थापा, ले.डॉ.धीरज कुमार पाण्डेय, फस्ट ऑफिसर विष्णु प्रिया व डॉ.कमल किशोर, थर्ड आफिसर अवधेश कुमार झा और राजेश रंजन की देखरेख में संचालित इस कार्यक्रम में एनसीसी कैडेटो को देश के प्रति समर्पण के भाव जागृत करने के लिए प्रेरित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...