प्रयागराज, अगस्त 25 -- आउटरीच पहले कार्यक्रम के तहत सेलेक्शन सेंटर ईस्ट ने एनसीसी ग्रुप हेडक्वार्टर में कैडेटों को रक्षा बलों में शामिल होने के लिए प्रेरित किया गया। मेजर जनरल धर्मराज राय (सेना मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल, कमांडेंट सेंटर ईस्ट) ने सोमवार को आयोजित व्याख्यान में भारतीय मूल्य प्रणाली और एक बेहतर नागरिक बनने के लिए आवश्यक मूल्यों पर जोर दिया। मेजर जनरल ने कहा कि दृढ़ता, अनुशासन और आत्म प्रेरणा सभी के लिए आवश्यक है। व्याख्यान के दौरान प्रश्नोत्तर सत्र का भी आयोजन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...