सहारनपुर, जुलाई 8 -- रामपुर मनिहारान। 83 उत्तर प्रदेश वाहिनी के अधीनस्थ गोचर कृषि इंटर कालेज में 10 दिवसीय एनसीसी संयुक्त वार्षिक शिविर के छठे दिन सोमवार को कैडेट्स को प्राकृतिक आपदा का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही कैडेट्स को पौधरोपण के महत्व व इसके प्रति समाज को जागरूक करने पर भी जोर दिया गया। साथ ही टेंट पिंचिंग प्रतियोगिता में योग्य कैडेट्स का चयन किया गया। कैंप कमाडेंट कर्नल एन.एस.मान ने एनसीसी कैड़ेटस को प्राकृतिक आपदाओं जैसे भूकंप बाढ़, आगजनी, अन्य आपदाओं से निपटने के उपायों की जानकारी दी गई। कर्नल तनय कोटियाल ने एनसीसी कैडेट्स को प्रशिक्षित करते हुए कहा कि समाज में दूसरी सुरक्षा लाइन तैयार की जा रही है। जो किसी भी बाहरी व आंतरिक समस्या होने पर समाज की सहायता कर सकती है। सूबेदार विकास राणा, विक्रम सिंह, नछत्तर सिंह, हवलदार सोहन लाल, गो...