शामली, नवम्बर 8 -- बाबरी। क्षेत्र के गांव कैडी में घर-घर बुखार के मरजों की भरमार है। घर- घर बुखार के मरीज होने से ग्रामीणों में डेगूं का डर बना हुआ है। गांव में लगातार बढ़ते बुखार के मरीजों की सूचना पर शनिवार को सीएचसी अधीक्षक थानाभवन सुशील कुमार ने गांव में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया । उन्होंने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ बुखार से ग्रस्त मरीजों के हालचाल जाना और साफ-सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान गांव के आठ मरीजों को डेंगू बुखार से ग्रस्त होने की आशंका जताई है। गांव कैडी में लगातार बुखार के मरीजों की बढती संख्या को देखते हुए थाना भवन सीएचसी अधीक्षक डा. सुशील कुमार और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि योगेंद्र राणा ने शनिवार को गांव में बुखार से पीडित लोगों के यहां पहुचकर स्थिति का जायजा लिया। अधीक्षक डा. सुशील...