धनबाद, जून 3 -- धनबाद, विशेष संवाददाता इनमोसा ने कोल इंडिया लिमिटेड को पत्र लिखकर कैडर स्कीम में संशोधन लागू करने और डीजीएमएस की ओर से जारी प्रतिबंधित प्रवीणता प्रमाण पत्र (रेस्ट्रीक्टेड कांपीटेंसी सर्टिफिकेट) को प्रमोशन के लिए मान्यता देने की मांग की है। चेतावनी दी गई है कि यदि कैडर स्कीम में संशोधन नहीं हुआ तो आंदोलन करेंगे। इससे कोयला उत्पादन पर असर पड़ता है तो इसके लिए इनमोसा जिम्मेदार नहीं होगा। इनमोसा के उप महासचिव कुश कुमार सिंह ने कहा कि पत्र में उल्लेख किया गया है कि कोयला उत्पादन का 80% से अधिक हिस्सा वर्तमान में ओपनकास्ट (खुली खदान) पद्धति से हो रहा है, जिसमें ऐसे तकनीकी अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है, जो डीजीएमएस से जारी प्रतिबंधित प्रमाण पत्र धारक हैं। एसोसिएशन ने पहले भी कई बार कोल इंडिया को कैडर संशोधन प्रारूप सौंपा था,...