सहारनपुर, अक्टूबर 24 -- आगामी चुनाव को देखते हुए आजाद समाज पार्टी (आसपा) ग्रामीण वोटबैंक मजबूत करने में जुट गई है। छुटमलपुर में आयोजित एक दिवसीय कैडर कैंप में पार्टी के पदाधिकारियों और जमीनी कार्यकर्ताओं को चुनावी रणनीति और संगठन मजबूती के गुर सिखाए गए। आसपा अब हर मंडल में रैलियां कर संगठन को मजबूती प्रदान करेगा। कैंप में नगीना सांसद चंद्रशेखर ने कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दी और मैदान में सक्रियता बढ़ाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि युवा मतदाताओं को पार्टी से जोड़ना और जमीनी स्तर पर नेटवर्क मजबूत करना इस समय पार्टी की प्राथमिकता है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में पार्टी के अभियान को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाएं। पार्टी सूत्रों ने बताया कि कैडर कैंप का उद्देश्य कार्यकर्ताओं में जोश भरना और उन्हें चुनावी ...