धनबाद, दिसम्बर 26 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता धनबाद के बैंकमोड़ धोबाटांड शास्त्रीनगर निवासी कृष अग्रवाल ने प्रतिष्ठित कैट परीक्षा 2025 में 99.93 परसेंटाइल स्कोर प्राप्त हुआ है। कृष ने श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स की पढ़ाई कर रहे हैं। पहले प्रयास में ही यह सफलता मिली है। पिता का नाम जयप्रकाश अग्रवाल व मां का नाम पूनम अग्रवाल है। अहमदाबाद, दिल्ली समेत अन्य आईआईएम से एमबीए करने की इच्छा है। बेटे की सफलता से पिता जयप्रकाश अग्रवाल काफी खुश हैं। वहीं दूसरी ओर धनबाद के दर्जनों छात्र-छात्राओं को कैट में सफलता मिली है। छात्र-छात्राओं को शिक्षकों व अभिभावकों ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...