रांची, नवम्बर 30 -- रांची, वरीय संवाददाता। कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) देशभर के विभिन्न केंद्रों सहित रांची के दो केंद्रों में रविवार को हुई। रांची में वनडे मैच के कारण लगी जाम की वजह से तुपुदाना स्थित सेंटर में परीक्षा देनेवाले कुछ अभ्यर्थियों की परीक्षा छूट गई। तुपुदाना स्थित परीक्षा केंद्र में झारखंड के विभिन्न जिलों के साथ बंगाल से भी परीक्षार्थी पहुंचे थे। जानकारी के अनुसार, दूसरे सत्र की परीक्षा में चार परीक्षार्थियों को विलंब से पहुंचने के कारण केंद्र में प्रवेश नहीं मिला। इसमें दुर्गापुर व पुरुलिया के परीक्षार्थी भी शामिल थे। परीक्षार्थी परीक्षा शुरू होने के बाद केंद्र पहुंचे। छात्र व अभिभावक गेट खोलने के लिए आग्रह करते रहे, लेकिन उन्हें प्रवेश नहीं मिला। परीक्षार्थियों ने बताया की तीनों सत्र में केंद्र में दस से ज्यादा परीक्षार्थियों...