नई दिल्ली। हेमलता कौशिक, अगस्त 9 -- दिल्ली प्रशासनिक न्यायाधिकरण (कैट) ने एक महत्वपूर्ण फैसले के तहत दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में कॉन्ट्रैक्ट पर कार्यरत दो दर्जन कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। कैट ने अपने आदेश में कहा कि इन कर्मचारियों को दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) परीक्षा में बैठने के लिए उम्र में छूट दी जाए। कैट के प्रशासनिक सदस्य सुमीत जेरथ एवं न्यायिक सदस्य हरविंदर कौर ओबेरॉय की बेंच ने कहा है कि डेढ़ दशक से ज्यादा समय से निगम के मलेरिया विभाग में मल्टी टास्किंग स्टॉफ (एमटीएस) में कार्यरत इन 24 कर्मचारियों को डीएसएसएसबी द्वारा मलेरिया इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए निकाली गई रिक्तियों की परीक्षा में उम्र में छूट दी जाए। कॉन्ट्रैक्ट पर एमटीएस के तौर पर कार्यरत ये कर्मी 40 की उम्र पार कर चुके हैं। ऐसे में कैट का यह आदेश इन ...