नई दिल्ली, अप्रैल 27 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की भुवनेश्वर में हुई दो दिवसीय राष्ट्रीय गवर्निंग काउंसिल की बैठक में व्यापारियों ने पाकिस्तान से कारोबार बंद करने का फैसला लिया है। देशभर के 26 राज्यों के 200 से अधिक व्यापारी नेताओं की इस बैठक में पहलगाम में हुई आतंकी घटना को लेकर जबरदस्त आक्रोश दिखा। व्यापारिक संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) के बाद कैट दूसरा संगठन है जिसने पाकिस्तान से व्यापारिक रिश्ते खत्म करने का निर्णय लिया है। कैट के राष्ट्रीय महामंत्री व चांदनी चौक दिल्ली के सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि मीटिंग में सभी व्यापारी नेताओं ने पहलगाम में आतंकी घटना की कड़ी निंदा करते हुए पाकिस्तान के साथ व्यापारिक संबंधों का पूर्ण बहिष्कार करने का प्रस्ताव रखा। इस प्रस्ताव को सर्वस...