प्रयागराज, मई 3 -- कैट की इलाहाबाद बेंच के क्षेत्राधिकार में कटौती के विरोध में यहां के वकील शनिवार को लगातार छठवें दिन न्यायिक कार्य से विरत रहे। साथ ही उनका क्रमिक अनशन भी जारी रहा। वकीलों ने कैट बार के अध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह और महासचिव जितेंद्र नायक के संचालन में शनिवार को चेयरमैन प्रिंसिपल बेंच की बुद्धि शुद्धि के लिए सुंदरकांड पाठ किया और सभा कर अपने क्षेत्राधिकार के लिए आरपार की लड़ाई का निर्णय लिया। जितेंद्र नायक ने बताया कि छह दिन बीत जाने के बाद चेयरमैन प्रिंसिपल बेंच ने संज्ञान में नहीं लिया। उन्होंने बताया कि दूरी के आधार पर क्षेत्राधिकार का निर्धारण करना उनके मनमाने रवैए का प्रमाण है तो फिर टेरिटोरियल ज्यूरिडिक्शन का क्या तात्पर्य रह जाएगा। सभा और सुंदरकांड पाठ में ओपी गुप्ता, अवनीश त्रिपाठी, एके दवे, मनोज उपाध्याय, अत...