आगरा, जुलाई 28 -- देशभर के मैनजमेंट संस्थानों में प्रवेश के लिए प्रक्रिया एक अगस्त से शुरू होगी। कॉमन एडमिशन टेस्ट(कैट) 2025 की आवेदन प्रक्रिया का कार्यक्रम भारतीय प्रबंध संस्थान की ओर से जारी कर दिया गया है। बता दें कि देश के सबसे प्रतिष्ठित मैनेजमेंट संस्थान आईआईएम सहित अन्य प्रबंधन संस्थानों में प्रवेश के लिए कैट का आयोजन किया जाता है। कॉमन एडमिशन टेस्ट का आयोजन इस बार 30 नवंबर को किया जाएगा। तीन सत्रों में होने वाली कम्प्यूटर आधारित परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया एक अगस्त से शुरू होगी। प्रवेश परीक्षा मे शामिल होने के लिए छात्र 13 सितंबर तक पंजीकरण करा सकेंगे। कैट 2025 में पंजीकरण के लिए सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 26 सौ रुपए शुल्क देना होगा। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए शुल...