रांची, सितम्बर 19 -- रांची। विशेष संवाददाता केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (कैट) की स्थायी बेंच के मामले पर हाईकोर्ट में अब 10 अक्तूबर को सुनवाई होगी। शुक्रवार को केंद्र सरकार ने इस मामले में जवाब दाखिल करने के लिए समय देने का आग्रह किया। इस आग्रह को स्वीकार करते हुए चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान और जस्टिस राजेश शंकर की अदालत ने केंद्र सरकार को दस अक्तूबर तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। इस संबंध में प्रदीप कुमार ने जनहित याचिका दायर की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...