रांची, नवम्बर 12 -- रांची, वरीय संवाददाता। देश के प्रतिष्ठित प्रबंधन संस्थानों (आईआईएम) में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) का एडमिट कार्ड जारी हो गया है। परीक्षा 30 नवंबर को देशभर के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इस वर्ष लगभग 2.95 लाख छात्रों ने कैट के लिए आवेदन किया है। परीक्षा तीन शिफ्टों में होगी। जीपी एडवेंचर के चीफ मेंटर गोपाल झा ने बताया कि पहली शिफ्ट सुबह 8:30 से 10:30 बजे तक, दूसरी शिफ्ट दोपहर 12:30 से 2:30 बजे तक और तीसरी शिफ्ट शाम 4:30 से 6:30 बजे तक होगी। परीक्षार्थियों को सलाह दी गई है कि वे परीक्षा शुरू होने से कम से कम 1 से 1.5 घंटे पहले केंद्र पर रिपोर्ट करें। रांची के लिए परीक्षा केंद्र टीसीएस आईऑन डिजिटल सेंटर तुपुदाना में बनाया गया है। झारखंड में रांची के अलावा जमशेदपुर, हजारीबाग, बोकारो और...