लखनऊ, मई 19 -- महिंगवा में 22 अप्रैल को कैटर्स कारीगर बबलू और राज को पीटकर मोबाइल व नकदी लूटने के मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों के पास से वारदात में प्रयुक्त दो बाइक और लूट के दो मोबाइल बरामद कर लिए हैं। वारदात में पांच बदमाशों की भूमिका मिली है। इसके बाद पुलिस ने लूट के मुकदमे को डकैती में तरमीम कर दिया है। थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह के मुताबिक गिरफ्तार बदमाशों में बाराबंकी के कुर्सी गंगौली का रहने वाला लकी बंसल, मदारपुर का अमन और सैरपुर के अहलादपुर का रहने वाला रितेश है। तीनों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने अपने दो अन्य साथियों के साथ वारदात की थी। घटना के दिन कारीगर बबलू और राज दोनों लौट रहे थे। इस बीच सिंहपुर नहर पुलिया के पास उन्हें रोका गया। रोकने के बाद जमकर पीटा। इसके बाद मोबाइल और नकदी लूटकर भाग ...