फतेहपुर, नवम्बर 6 -- औंग। छोटी काशी के नाम से विख्यात शिवराजपुर मेला महोत्सव के दूसरे दिन गुरुवार को भी भीड़ रही। हवाई झूला झूलने वालों की अच्छी खासी भीड़ रही तो वहीं ब्रेकडाउन झूला झूलने में युवाओं का अच्छा उत्साह देखने को मिला। मेले में कानपुर के एक व्यापारी द्वारा लाई गई कैटरीना घोड़ी के खरीदार नहीं मिलने पर उसे उन्नाव जिलें में लगे मेले में भेजा गया। कानपुर से आए व्यापारी सुशील ने बताया कैटरीना घोड़ी जो 65 हजार कीमत की थी। खरीददार ना होने कारण उसे उन्नाव जनपद के एक मेला में बिक्री के लिए आज भेज दिया है। वहीं घोड़ा व खच्चर बाजार प्रतिवर्ष की तरह इस बार ज्यादा उत्साह व्यापारी व ग्राहकों में नहीं दिख रहा। इसके अलावा मीना बाजार में महिलाएं जमकर खरीदारी करती दिखाई पड़ी। महिला सिपाही व खुफिया पुलिस की टीम में सादी वर्दी में सक्रिय रही। बद्री यूको...