लखनऊ, सितम्बर 6 -- लखनऊ। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में रेलवे स्टेशन पर कैटरिंग वेंडरों को क्यूआर आधारित पहचान पत्र दिया जाएगा। इसकी शुरुआत वाराणसी कैंट स्टेशन से की गई है। सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि भारतीय रेलवे ने सभी कैटरिंग इकाइयों में कार्यरत वेंडरों/हेल्परों/कर्मचारियों को पहचान पत्र उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू की है। इससे अनाधिकृत वेंडिंग पर प्रभावी रोकथाम लगेगी। अधिकृत वेंडरों की पहचान स्पष्ट और पारदर्शी होगी। शीघ्र ही मंडल के अंतर्गत सभी स्टेशनों पर कार्यरत कैटरिंग वेंडरों को मानकीकृत क्यूआर आधारित पहचान पत्र उपलब्ध करा दिए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...