आजमगढ़, दिसम्बर 6 -- आजमगढ़, संवाददाता। अतरौलिया थाना क्षेत्र के बिरुआ गांव निवासी युवक की शनिवार की सुबह सुल्तानपुर जनपद में संदिग्धावस्था में मौत हो गई। वह कैटरिंग ठेकेदार के साथ काम करने के लिए गया था। शव घर पहुंचने पर पर पुलिस ने पोस्टमार्टम क लिए भेज दिया। अतरौलिया थाना क्षेत्र के बिरुआ गांव निवासी 45 वर्षीय राजेंद्र निषाद गांव के कैटरिंग ठेकेदार के साथ काम करता था। वह गांव के अन्य लोगों के साथ सुल्तानपुर जनपद के दोस्तपुर गांव में एक कार्यक्रम में खाना बनाने के लिए गया था। शनिवार की सुबह वह बैठा था। अचानक लुढ़ककर गिर गया। लोग उसे लेकर डॉक्टर के पास पहुंचे। जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद लोग शव लेकर घर पहुंचे। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने डायल 112 पर फोनकर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच ...