कटिहार, जुलाई 6 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि एनएच 31 पर ओवरब्रिज के पास शुक्रवार की मध्य रात्रि रंगरा थाना क्षेत्र से कैटरर का काम कर लौट रहे लोगों से भरी ऑटो की तेज रफ्तार ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में ऑटो सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि अन्य कई लोग मामूली रूप से चोटिल हो गए। जानकारी के मुताबिक कुरसेला से करीब 32 युवक तीन ऑटो में सवार होकर शुक्रवार की शाम कैटरर का काम करने रंगरा थाना क्षेत्र के तीनटंगा गांव गए थे। रात में खाना खिलाने के बाद सभी युवक वापस कुरसेला लौट रहे थे। लौटते समय एनएच 31 पर ओवरब्रिज के पास ऑटो को तेज रफ्तार ट्रक ने ठोकर मार दिया। घटना के तुरंत बाद पीछे से आ रही दो अन्य ऑटो से घायल सोनू कुमार (17) मोहन कुमार (19) नितीश कुमार (17) शिवम कुमार (12) सुमित (23) को कुरसेला पीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों न...