बक्सर, जनवरी 28 -- वीर कुंवर सिंह कृषि कॉलेज में वैज्ञानिकों ने किसानों को दी जानकारी डुमरांव, निज संवाददाता। वीर कुंवर सिंह कृषि महाविद्यालय में कैटफिस प्रजनन और पालन को लेकर किसानों को प्रशिक्षित करने के लिए तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरूआत मंगलवार को किया गया। नोडेल पदाधिकारी वैज्ञानिक डॉ. सुदय ने बताया कि किसानों की आय समृद्ध करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला मत्स्य पदाधिकारी मनीष कुमार और प्राचार्य डॉ. रियाज अहमद और वैज्ञानिकों ने किया। इस दौरान चयनित 40 किसानों के साथ ही एटीएम और बीटीएम के 10 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित किया गया। जिला मत्स्य पदाधिकारी ने बताया कि कैटफिस प्रजनन और पालन उभरता व्यवसाय है। यह किसानों के लिए महत्वपूर्ण आय का स्त्रोत बन सकता है। इसे बढ़ावा देने के लिए किसानों को ...