बक्सर, जनवरी 30 -- वितरित कृषि कॉलेज में किसानों को किया गया है प्रशिक्षित 10 जिलों के 50 किसानों ने प्रशिक्षण में भाग लिया डुमरांव, निज संवाददाता। वीर कुंवर सिंह कृषि महाविद्यालय में कैटफिश प्रजनन व पालन पर तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया था। 28 से शुरू प्रशिक्षण 30 जनवरी तक चला। शिविर में दस जिलों के 50 किसानों ने भाग लेकर मछली पालन और उसके प्रजनन की जानकारी हासिल की। किसानों को व्यवसाय से जोड़कर हर तरह की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम बिहार कृषि प्रबंधन एवं प्रसार प्रशिक्षण संस्थान 'बामेती पटना के वित्त पोषण से किया गया। शिविर में कृषि कॉलेज के वैज्ञानिकों में प्राचार्य डॉ. मो. रियाज अहमद, जिला मत्स्य पदाधिकारी मनीष कुमार, कार्यक्रम पाठ्यक्रम निदेशक डॉ. सुदय प्रसाद, पाठ्यक्रम समन्वयक डॉ. चंद्रशेखर प्रभाकर, डॉ. गौतम कुणाल, पाठ्य...