नई दिल्ली, जून 25 -- इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट में भारत की हार के बाद भारतीय फैंस का दिल टूटा हुआ है। मैच में कम से कम 6 कैच छोड़ने वाले यशस्वी जायसवाल का फील्ड में डांस करना फैंस को रास नहीं आ रहा। अंग्रेज दर्शकों के सामने मस्ती में झूमते और डांस करते जायसवाल। दूसरी पारी में बेन डकेट का कैच छोड़ने के कुछ ही देर बाद उनका नाचना। फैंस भड़के हैं। कैच पर कैच छोड़कर इंग्लैंड को मैच गिफ्ट कर दिया और ऊपर से ये डांस।यशस्वी जायसवाल ने टपकाए कई कैच यशस्वी जायसवाल ने लीड्स टेस्ट की दोनों पारियों में 6 से ज्यादा कैच छोड़े। मैच के दौरान का उनका एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। उसमें वह पांचवें दिन बेन डकेट का कैच छोड़ने के कुछ ही देर बाद मुस्कुराते और डांस करते दिख रहे हैं। डकेट तब 97 के स्कोर पर थे और कैच ड्रॉप होने के बाद उन्होंन...