फरीदाबाद, मार्च 11 -- फरीदाबाद। जल संरक्षण के महत्व को समझते हुए सरकार ने "कैच द रेन" थीम के तहत कई कदम उठाए हैं। मंगलवार को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से यह जानकारी दी। उन्होंने जल प्रबंधन को लेकर देशभर के जिलों के अधिकारियों के साथ चर्चा की। फरीदाबाद के डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार, जिला में जल संचय पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। बैठक में जल प्रबंधन, भू-जल संरक्षण और पुराने जल कुंडों के उत्थान पर चर्चा की गई। जिलों के अधिकारियों से यह जानकारी ली गई कि वे जल प्रबंधन के कार्य को कैसे कर रहे हैं और किन समस्याओं का सामना कर रहे हैं। जल शक्ति मंत्रालय द्वारा एक प्रस्तुति भी दी गई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जल संरक्षण...