मुरादाबाद, जुलाई 12 -- कैच द रेन और अमृत सरोवर बनाने वाली पंचायतों को सम्मानित किया जाएगा। देश भर की चयनित पंचायतों के प्रधान 15 अगस्त को दिल्ली जाएंगे। वहां समारोह में ऐसे प्रधानों को सम्मानित किया जाएगा। लघु सिंचाई विभाग ने इस प्रयास का विवरण एकत्र किया है। जनपद की पांच पंचायतों के नाम मंत्रालय को भेज दिए हैं। बरसात के पानी का बचाव और जल संरक्षण के अभियानों के साथ काम करने वालों को केंद्र सरकार की ओर से यह सम्मान दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में देश भर के हर जिले के पांच प्रधान बुलाए गए हैं। सूत्रों का कहना है कि ग्राम पंचायत भदासना, सादिकपुर, पाडला, कासमपुर और बिलावाला का चयन हुआ है। दो सालों में जल संचय के लिए चरणबद्ध प्रयास करने वालों के योगदान को सम्मानित किया जाएगा। वर्जन साल 2022 से 2024 तक के प्रयास का यह पुरस्कार मिलना है। पानी संचय...