बरेली, दिसम्बर 13 -- एल्डिको झील प्रकरण में एनजीटी की प्रधान पीठ ने डीएम से दो हफ्ते के अंदर स्थलीय निरीक्षण कर विस्तृत हलफनामा प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। बीडीए वीसी के झील के 75 मीटर दायरे में निर्माण होने के क्रम में यह जांच करने का निर्देश दिया है कि इससे सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर क्या प्रभाव पड़ रहा है। एनजीजी ने गाटा संख्या 508, ग्राम बिलवा स्थित झील पर एल्डिको कंपनी की निर्माण गतिविधियों से हो रहे संभावित अतिक्रमण और पर्यावरणीय प्रभाव के संबंध में तीनों संयुक्त मामलों की सुनवाई की थी। डीएम ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित होकर यह पुष्टि की कि गाटा संख्या 508 पर झील मौजूद है। उसके चारों ओर की निजी कृषि भूमि को परियोजना प्रवर्तक खरीद चुके हैं। बीडीए वीसी ने बताया कि झील की परिधि से 75 मीटर के अंदर निर्माण कार्य कि...