नई दिल्ली, अप्रैल 11 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली की पूर्व सरकार के कामकाज को लेकर पेश हुई सीएजी (कैग) रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई के लिए शुक्रवार को विधानसभा की लोक लेखा समिति (पीएसी) की पहली बैठक हुई। विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में आबकारी नीति पर आई कैग रिपोर्ट पर चर्चा हुई। बैठक में आबकारी नीति पर कैग रिपोर्ट पर 20 अप्रैल तक और अन्य रिपोर्ट पर 30 अप्रैल तक विभागों से एक्शन टेकन रिपोर्ट (एटीआर) देने को कहा गया है। बैठक में कैग रिपोर्ट पर लोक लेखा समिति की रिपोर्ट तय समय सीमा में कैसे पूरा हो इस पर भी चर्चा हुई। दरअसल, पूर्व की दिल्ली सरकार के कामकाज को लकर आई कैग रिपोर्ट बीते दिनों विधानसभा के दो सत्र के दौरान पेश की गई थी। स्वास्थ्य, डीटीसी, शराब नीति समेत कुल आठ कैग रिपोर्ट सदन में पेश की गई...