नई दिल्ली, अगस्त 4 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली भाजपा ने विधानसभा के मानसून सत्र को ऐतिहासिक बताया है। भाजपा का कहना है कि इसमें व्यवस्थाओं का मामला हो या सदन में रखे गए बिल और रिपोर्ट का, सभी ने मिलकर इस सत्र को ऐतिहासिक बना दिया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली सरकार ने अल्प अविधि में विधानसभा को देश की पहली सौर ऊर्जा संचालित विधानसभा बनाया है। साथ ही, विधानसभा में डिजिटल व्यवस्था लागू कर इसे पेपरलेस भी बना दिया गया है। सचदेवा ने कहा कि पहले ही दिन दिल्ली स्कूल शिक्षा बिल लाकर सरकार ने मध्यम व निम्न वर्ग के अभिभावकों को फीस रेगुलेशन के लिए कानून बनाकर राहत दी है। वहीं, सदन में आईं दो सीएजी रिपोर्ट ने पूर्व की आप सरकार के भ्रष्टाचार शासन की एक बार फिर पोल खोली है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल शिक्षा बिल प...